रील ने निगली सात जिंदगी, बाणगंगा नदी में नहाने उतरे युवक बना रहे थे रील, हुईं मौत

Update: 2024-08-12 06:07 GMT

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाके में बाणगंगा नदी में नहाते समय 7 युवकों की डूबने से मौत हो गई। सभी की उम्र 18 से 22 साल के बीच है। जानकारी के अनुसार ये युवर नदी में नहाते समय रील बना रहे थे।

जानकारी के अनुसार, नदी में नहाने उतरे ये युवक वहां रील बना रहे थे। इसी दौरान डूब गए। एक युवक खुद ही जैसे-तैसे बाहर निकल आया, जिससे उसकी जान बच गई।

विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया- युवक बाणगंगा नदी में नहाने गए थे। एक-एक कर सभी उसमें नहाने के लिए उतर गए थे। पानी से बाहर निकले युवक ने गांव में लोगों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी 7 शवों को बाहर निकाला गया। सभी युवकों के शव एक ही जगह मिले हैं। पांच शव झील का बाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। बच्चे घर पर ये कहकर गए थे कि हम नदी देखने जा रहे हैं।

इस हादसे में श्रीनगर निवासी पवन जाटव, सौरभ जाटव, भूपेंद्र जाटव, शांतनु जाटव, लक्की जाटव, पवन सिंह जाटव और गौरव जाटव की मौत हो गई। इनमें पवन, सौरभ और गौरव चचेरे भाई है।

Tags:    

Similar News