हेमंत सोरेन को जमानत पर संजय सिंह ने दी बधाई

Update: 2024-06-28 10:04 GMT

Delhi News: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिलने का आम आदमी पार्टी (AAP) ने स्वागत किया है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि हेमंत सोरेन जी को बधाई दूंगा कि लंबी कानूनी लड़ाई लड़कर उन्हें जमानत मिली और वह बाहर आ रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि हेमंत की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर धब्बा था, संविधान पर हमला था क्योंकि एक सीएम को गिरफ्तार किया गया था. आदिवासी समाज से आने वाले सीएम को गिरफ्तार किया था.

"
"

संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''इस सरकार की यही मानसिकता है. संविधान विरोध, आरक्षण विरोध, दलित विरोधी इस घटना में दिखा. दिल्ली के तीन बार के लोकप्रिय सीएम को जेल में रखा है. तो ये आज न्यायालय का जो फैसला है वो शुभकामना के योग्य है और बधाई के योग्य है.''

कल रिहा हो सकते हैं हेमंत

हेमंत सोरेन को जमानत दिए जाने के बाद सारी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन कर उन्हें शनिवार यानी 29 जून को रिहा किया जा सकता है. हेमंत सोरेन को इसी साल ईडी ने नौ समन भेजने के बाद पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले सोरेन ने पद से इस्तीफा दे दिया था. हेमंत सोरेन ने सीएम केजरीवाल की तर्ज पर चुनाव प्रचार के लिए जमानत की अर्जी लगाई थी लेकिन उन्हें कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई थी.

ममता और शरद पवार ने दी यह प्रतिक्रिया

इस बीच इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं के बयान आ रहे हैं. एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार ने कहा कि हेमंत सोरेन को राजनीति से प्रेरित होकर जेल में डाल दिया गया था. उन्हें 149 दिनों के संघर्ष के बाद न्याय मिल गया है. वहीं, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि ''आदिवासियों के प्रमुख नेता हेमंत सोरेन को इस केस के कारण इस्तीफा देना पड़ा था लेकिन उन्हें हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है. मैं इस पर बहुत खुश हूं.''

Tags:    

Similar News