ट्रेन हादसा: दो हिस्सों में बटी मगध एक्सप्रेस, यात्रियों में मची अफरातफरी

कपलिंग टूटने से मगध एक्सप्रेस दो हिस्से में बंटी, धीमी रफ्तार के कारण नहीं हुई अनहोनी, 9 कोच लेकर दौड़ी इंजन, 13 पीछे छूटे

By :  Ashrita
Update: 2024-09-08 07:43 GMT

Train hadsa: पटना जा रही मगध एक्सप्रेस रविवार दोपहर रघुनाथपुर और टुड़ीगंज के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की कपलिंग टूटने से गाड़ी दो भाग में बंट गई। हालांकि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हावड़ा दिल्ली रेल रूट पर धरौली हॉट के पास ये हादसा हुआ है। कंपलिंग टूटने के बाद तेज झटके के साथ ट्रेन रुक गई। ट्रेन रुकते ही सभी यात्री जैसे-तैसे ट्रेन से उतरे। कोई इमरजेंसी खिड़की से कूदा तो कोई धक्कामुक्की कर गेट से।

हादसा दिन में तकरीबन 11:07 बजे पर हुआ। इस घटना के बाद फिलहाल इस रेलखंड पर परिचालन ठप है। हादसे के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप है। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम भेजी गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Tags:    

Similar News