जल सहिया को 12000 रुपये का स्मार्ट फोन देगी सरकार, 29000 कर्मियों को मिलेगा लाभ, कैबिनेट का फैसला

By :  Ashrita
Update: 2024-09-20 15:02 GMT

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 36 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने इसकी जानकारी दी. कैबिनेट ने राज्य सरकार के अधीन कार्यरत पेंशनधारी और सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. इन कर्मियों के महंगाई भत्ता को बढ़ाने की कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है. सभी सरकारी कर्मियों का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से ही प्रभावी होगा।

यहां देखे कैबिनेट वीडियो....

"
"

Full View


 इसके अलावा जल सहियाओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए 34 करोड़ 40 लाख की स्वीकृति की गई है. 12 हजार जल सहियाओं को मोबाइल दिए जाएंगे. इसके लिए जल सहियाओं को डीबीटी के माध्यम से सरकार राशि उपलब्ध कराएगी


पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत जल सहिया को स्मार्ट फोन राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध कराया जायेगा। 12 हजार का स्मार्टफोन जल सहिया को दिया जायेगा। प्रदेश में कुल 29 हजार जल सहिया कार्यरत है। उनके मोबाइल पर 34.40 करोड़ राज्य सरकार की तरफ से खर्च किया जायेगा। राज्य सरकार ने दो अतिरिक्त हेलीकाप्टर को भाड़े पर लेने का फैसला लिया है।



Tags:    

Similar News