झारखंड को मिलेंगे दो वंदे भारत ट्रेन, बैद्यनाथधाम से जुड़ेगा काशी विश्वनाथ, प्रधानमंत्री दिखायेंगे हरी झंडी

By :  Aditya
Update: 2024-09-06 01:16 GMT

Jharkhand Vande Bharat Train: झारखंड को इसी महीने से एक साथ 2-2 वंदे भारत की सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। इसके साथ ही झारखंड का बैद्यनाथधाम और काशी विश्वनाथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ जाएंगे।

बाबा विश्वनाथ के दर से लोग सीधे बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकिनाथ के दर्शन करने इस अत्याधुनिक ट्रेन से आ सकेंगे। 15 सितंबर को पीएम मोदी जमशेदपुर से संताल परगना को 2 वंदे भारत ट्रेन का तोहफा देंगे।

"
"

पीएम मोदी टाटानगर से बैद्यनाथधाम-काशी विश्वनाथ व दुमका-रांची वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे। गोड्डा सांसद के प्रस्ताव पर रेलवे मंत्रालय ने बैद्यनाथधाम से काशी विश्वनाथ व दुमका-रांची वंदे भारत ट्रेन की मंजूरी दी है। बैद्यनाथधाम स्टेशन से वंदे भारत खुलेगी और गया होते हुए वाराणसी तक जायेगी.

वंदे भारत दोपहर 3:15 बजे बैद्यनाथधाम स्टेशन से खुलेगी व जसीडीह, झाझा, नवादा होते हुए शाम 7:10 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी व गया से दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए रात 10:20 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी।

वाराणसी से यह ट्रेन सुबह 6:20 बजे खुलेगी और सुबह 9:10 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी. दोपहर 13:30 बजे बैद्यनाथधाम स्टेशन पहुंच जायेगी. इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से देवघर में बाबा बैद्यनाथ व गया में विष्णु पद मंदिर व वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो जायेगी।

प्रस्तावित दुमका-रांची वंदे भारत ट्रेन देवघर व मधुपुर से न्यू गिरिडीह स्टेशन होते हुए जमुआ, राजधनवार, कोडरमा, बरही व हजारीबाग होते हुए रांची जायेगी. इस ट्रेन की समय सारणी भी जल्द जारी हो जायेगी. इस ट्रेन के साथ जसीडीह से होकर गुजरने वाली तीसरी वंदे भारत ट्रेन हो जायेगी।

Tags:    

Similar News