झारखंड : सफर करने से पहले देखें डिटेल्स…झारखंड से चलने वाली इन ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द

झारखंड / अगर आप आने वाले कुछ दिनों में ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरुरी खबर है. 20 से 26 जनवरी तक कई रुटों में ट्रेन के परिचालन को रद्द कर दिया गया है. सफर करने से पहले ट्रेन की डिटेल्स जरुर देख लें.

ये है वजह

दरअसल, आद्रा रेल मंडल में रोलिंग ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने 20 से 26 जनवरी के बीच चार ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। जबकि चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाएगी। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

इन ट्रेनों का परिचालन रद्द

20 से 25 जनवरी तक ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल – आद्रा – आसनसोल मेमू।

24 जनवरी को ट्रेन नंबर 68090/68089 आद्रा – मिदनापुर – आद्रा मेमू।

20 और 25 जनवरी को ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटा- आसनसोल- बराभूम मेमू का परिचालन आद्रा तक होगा। यह ट्रेन अप व डाउन में आद्रा – आसनसोल – आद्रा के बीच रद रहेगी।

 20 जनवरी को ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल – पुरूलिया – आसनसोल मेमू का परिचालन आद्रा तक होगा। यह ट्रेन आद्रा – पुरूलिया- आद्रा के बीच रद रहेगी।

Related Articles