IIT Baba: बजट से आईआईटी बाबा आज होंगे बहुत खुश, जानिये क्या है इस खुशी की वजह..
Budget News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दियाहै। इस बजट में टैक्स, किसान, महिला, एमएसएमई और शिक्षा के क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर वित्त मंत्री ने बड़े ऐलान किये हैं। इस बार के बजट को लेकर काफी उत्साह है। सोशल मीडिया में भी निर्मला सीतारमण की खूब तारीफ हो रही है।
सोशल मीडिया में इस बात की भी चर्चा है कि वित्त मंत्री के बजट से आज महाकुंभ में पहुंचे IIT बाबा भी बेहद खुश होंगे। गौरतलब है कि आईआईटी बाबा हाल के दिनों में मीडिया में बेहद चर्चित रहे हैं। आईआईटी बाबा, यानी अभय सिंह, प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चा का विषय बने हुए हैं. पहले आईआईटी में पढ़ाई और नौकरी करने के बाद, अब वे धर्म की राह पर हैं । बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को घोषणा की कि सरकार पांच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा का निर्माण करेगी और बिहार की राजधानी पटना स्थित आईआईटी का विस्तार करेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट में स्टूडेंट्स के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. उन्होंने IIT की सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा. इससे 6500 स्टूडेंटस को एडमिशन मिल सकेगा. इसी तरह पटना आईआईटी में हॉस्टल और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में 23 आईआईटी में छात्रों की कुल संख्या 65,000 से 1.35 लाख तक 100 प्रतिशत बढ़ी है. 2014 के बाद शुरू किए गए पांच आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा ताकि 6,500 और छात्रों को शिक्षा मिल सके. आईआईटी पटना में छात्रावास और अन्य बुनियादी ढांचे की क्षमता का भी विस्तार किया जाएगा.”
वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि अगले पांच वर्षों में आईआईटी और आईआईएससी में प्रौद्योगिकी अनुसंधान के लिए 10,000 फेलोशिप प्रदान की जाएंगी. उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक विशेषज्ञता और साझेदारी के साथ कौशल विकास के लिए पांच राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे और अगले पांच वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी ताकि युवाओं के मन में वैज्ञानिक सोच पैदा की जा सके।
IIT Seats, IIT Admission: 5 आईआईटी में बढ़ेंगी सीटें
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आईआईटी की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में 23 आईआईटी संस्थानों की एडमिशन क्षमता 65000 से बढ़ाकर एक लाख 35 हजार किया गया है. अब देश में 2014 के बाद शुरू हुए 5 आईआईटी में 6500 से अधिक सीटें बढ़ाई जाएंगी. उन्होंने बजट में पटना आईआईटी (IIT Patna) के विस्तार की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि पटना आईआईटी (Patna IIT) की सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा. उन्होंने इससे पहले यह भी बताया कि 23 आईआईटी में स्टूडेंट्स की संख्या दोगुनी की गई. जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि देश के 23 आईआईटी में भी सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।
पिछले बजट में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर और केंद्रीय विद्यालय संगठन का बजट भी बढ़ा दिया गया था. IGNOU का बजट जहां 2024-2025 में 140 करोड़ किया गया था, इसी तरह स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर का बजट 185.85 करोड़ किया गया था. KVS को मिलने वाली राशि में 802 करोड़ की बढ़ोत्तरी की गई थी, इस तरह KVS के लिए 9,307 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया था।