झारखंड : हेमंत सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम को दी 412 करोड़ की 246 योजनाओं की सौगात

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को पश्चिमी सिंहभूम को 412 करोड़ रुपए से अधिक की 246 योजनाओं की सौगात दी. वह ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ 1837 में हुए विद्रोह के महानायकों की याद में टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया में आयोजित शहीद दिवस समारोह में शामिल हुए.

अमर वीर शहीदों को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 54,946 लाभार्थियों के बीच 362 करोड़ 80 लाख 99 हजार रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया. 135 लोगों को नियुक्ति पत्र भी दिये.

सीएम ने करोड़ो की योजनाओं की दी सौगात

मुख्यमंत्री ने 315 करोड़ 27 लाख 70 हजार 359 रुपए की 178 योजनाओं का शिलान्यास एवं 96 करोड़ 97 लाख 26 हजार 600 रुपए की 68 महत्वाकांक्षी योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 54,946 लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियां बांटी. इसमें जेएसएलपीएस के तहत 6,999 दीदियों को 87.78 करोड़ रुपए की कैश क्रेडिट लिमिट और 6,963 दीदियों को 85.86 करोड़ रुपए का बैंक लिंकेज दिया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *