रेपिस्ट करेगा शादी: नौकरी के नाम पर युवती से किया रेप, अब शादी करने को है तैयार, तीन बार कराया था अबॉर्शन
Crime News: नौकरी देने के नाम पर रेप करने वाला आरोपी अब युवती से शादी करेगा। शादी करने की रजामंदी के बाद दोनों परिवार अब समझौता करने के लिए राजी हो गये हैं। मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है, जहां जॉब के नाम पर यौन शोषण की शिकार हुई लड़की से आरोपी शादी करेगा।
फिलहाल आरोपी जेल में बंद है। पूरा मामला जिले के DVR नेटवर्किंग कंपनी से जुड़ा है। दरअसल, बीते साल चिटफंड कंपनी के मैनेजर ने झूठी नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़िता का शोषण किया था। युवती सारण की करने वाही है।
युवती ने मैनेजर तिलक कुमार पर यौन शोषण करने और 3 बार अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया था। अब दोनों के परिवार केस खत्म करने पर राजी हो गए हैं।आरोपी मैनेजर तिलक कुमार सिंह सीवान जिला के मैरवा थाना के कोडरा का रहने वाला है। फिलहाल, मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद है।
आज पीड़िता और आरोपी के परिवार के सदस्यों के बीच शादी की बात तय होगी। पीड़िता के परिवार वाले वहां सगाई और शादी की तारीख तय करेंगे। हालांकि, पीड़िता का कहना है कि सगाई के बाद ही वह केस में समझौता करेगी। इसके लिए आरोपी से लिखित एकरारनामा तैयार करवा लिया है।
इस एकरारनामा के अनुसार, तिलक ने पीड़िता के साथ पूर्व में ही शादी करने की बात स्वीकारी है। उसने कहा है कि पीड़िता उसकी पत्नी है, जिसके साथ उसका विवाह हिंदू रिति-रिवाज के अनुसार हुआ था। मान-सम्मान के साथ रखकर वैवाहिक जीवन व्यतीत करने की बात स्वीकारी है। कहा कि पीड़िता के साथ फिर से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह करेगा।