रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी : अब डाक घर से भी बुक करा सकेंगे रेल टिकट
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने ग्रामीण इलाकों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए टिकट बुक करना अब और भी आसान हो गया है। दरअसल रेलवे ने राज्य भर के लगभग 5000 विभिन्न डाकघरों में टिकट बुक कराने की व्यवस्था की है। इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद रेल यात्री को रेल टिकट लेने में परेशानी नहीं होगी। यात्री आसानी से टिकट बुक करा सकेंगे।
मार्च 2023 तक बिहार में सुविधा होगी शुरू
जानकारी के मुताबिक बिहार डाक सर्किल मार्च 2023 तक पटना समेत राज्य भर के 5000 डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा देने जा रही है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद शहरी इलाके के साथ-साथ ग्रामीण इलाके के लोग भी आसानी से बिना रेलवे स्टेशन गए रेल टिकट बुक करा सकेंगे ।दूरदराज रहने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने डाकघरों में आरक्षण कराने की सुविधा उपलब्ध कराई है।