उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ हुई छापेमारी, भारी मात्रा में कोयला जब्त…
धनबाद । 11.05.23 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी,धनबाद के निर्देशानुसार जिला खनन टास्क फोर्स के द्वारा बाघमारा क्षेत्र के आशा कोठी अवैध खनन स्थल पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान लगभग 1500 बोरा अवैध कोयला जब्त किया गया। इस मामले में संबंधित व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी टीम में बाघमारा अंचलाधिकारी श्री कमल किशोर सिंह, खनन इंस्पेक्टर श्री राहुल कुमार, सीआईएसएफ और बीसीसीएल प्रबंधन के पदाधिकारी रहे।