शिक्षक को मिली 20 वर्ष कैद : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में अदालत ने सुनाई सजा

धनबाद : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी गोलक डी निवासी राहुल रवानी को पोक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रभाकर सिंह की अदालत ने आरोपी डांस मास्टर राहुल रवानी को बीस वर्ष की कठोर कारावास एवं दस हजार रुपए जुर्माना से दंडित किया है. शुक्रवार को अदालत ने राहुल को दोषी करार दिया था तथा सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख तय की थी. प्राथमिकी पीड़िता की शिकायत पर दर्ज की गई थी.

पीड़िता के मुताबिक वह एम ओ सी पी में डांस सीखने जाती थी. 14 मार्च 20 को डांस मास्टर राहुल ने उसे फोन कर कर डांस सीखने के लिए बुलाया. जब वह गई तो डांस मास्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसका वीडियो और फोटो बना लिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि राहुल ने धमकी दी कि यदि किसी को बोला तो वीडियो, फोटो वायरल कर देंगे. अनुसंधान के बाद पुलिस ने 19 अप्रैल 21 को राहुल के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया था. 14 फरवरी 22 को आरोप तय होने के बाद सुनवाई शुरू हुई थी. अभियोजन ने इस दौरान पांच गवाहों का परीक्षण कराया था.

झारखंड-छत्तीसगढ़ भाई-भाई: हेमंत सोरेन रायपुर में बोले... आदिवासियों पर हमारी पकड़ से कुछ लोग घबरा रहे

Related Articles

close