दरोगा की शर्मनाक करतूत: शादी से इनकार करने पर लड़की की अश्लील वीडियो की वायरल

अलीगढ़: इगलास थाने में तैनात दरोगा ने मथुरा की युवती पर शादी का दबाव बनाने के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती की ससुराल भी अश्लील फोटो भेज दिया। युवती की शिकायत पर महिला थाने में दरोगा व एक महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने देर रात दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

मथुरा नौहझील निवासी युवती ने बीते दिनों एसपी देहात से शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि 2021 में अतरौली थाने में तैनात दरोगा सचिन कश्यप खुद फोन के जरिए संपर्क में आया। कुछ दिनों बाद ही युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। खुद को दरोगा ने उसी जाति का बताया था। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बन गई। दरोगा ने शारीरिक संबंध बना लिए। इसी बीच दरोगा ने युवती के आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। बाद में पता चला कि दरोगा उस जाति का नहीं है। शराब का सेवन भी करता है। इस पर युवती पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया। बस वहीं से दरोगा ने युवती को फोटो वायरल करने की कहकर धमकाना शुरू कर दिया। कहा कि अगर शादी नहीं करनी है तो दस लाख रुपए देने होंगे।

इसी बीच युवती के परिजनों ने दूसरी जगह रिश्ता तय कर दिया। इस पर खुन्नस मान बैठे दरोगा ने युवक के मोबाइल पर फोटो भेज दिए। इस पूरे मामले में दरोगा ने एक महिला सिपाही का भी सहयोग लिया। इस पर युवती का वहां से रिश्ता टूट गया।

दल बदल काम ना आया: रामटहल चौधरी ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, कहा - "झोला-झंडा ढोने कांग्रेस में शामिल नहीं हुआ था"

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी देहात ने महिला थाने को जांच सौंप दी। इस पर दरोगा सचिन कश्यप और अज्ञात महिला सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। देर रात एसएसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

Related Articles

close