ब्रेकिंग : INDIA गठबंधन से मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे प्रधानमंत्री उम्मीदवार, ममता बनर्जी के प्रस्ताव का केजरीवाल ने किया समर्थन
नयी दिल्ली। मल्लिकार्जुन खड़गे को INDIA गठबंधन प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनायेगा। INDIA गठबंधन की चौथी बैठक दिल्ली के अशोका होटल में हुई। इससे पहले की तीन बैठकें पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हुई थीं। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, जदयू नेता नीतीश कुमार, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी दिल्ली, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस बैठक में शामिल हुए।
इंडिया गठबंधन की बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम पद के उम्मीदवार के नाम को लेकर चर्चा की. इस दौरान ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा। INDIA गठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी की ओर से खड़गे को पीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने पर AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने ममता का समर्थन किया है।
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, जेडीयू से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजीव रंजन सिंह, तृणमूल कांग्रेस से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, डीएमके की ओर से तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, शिवसेना (यूबीटी) से उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, अपना दल (के) से कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल और सहित कई अन्य नेता शामिल हुए.