दारोगा की मौत : तिलक के कार्यक्रम में जा रहे सब इंस्पेक्टर सड़क हादसे का हुए शिकारा, मौके पर ही हुई मौत, FIR दर्ज
बक्सर। सड़क दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर की मौत हो गयी। घटना बक्सर के बड़का ढकाईंच स्थित NH-922 की है। देर शाम हुए सड़क हादसे में दारोगा सुरेंद्र यादव की मौत हो गयी। पटना में पोस्टेड सुरेंद्र यादव तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान बलिया जाने के दौरान दौरान एनएच 922 पर बड़का ढकाईच गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने रॉग साइड जा उसके स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।
एसआई सुरेंद्र पटना विधानसभा में पोस्टेड थे। घटना की जानकारी के मुताबिक दारोगा पटना से यूपी किसी के तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मृतक दारोगा के बेटे दुर्गेश यादव के बयान पर कृष्णाब्रह्म थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।
घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही वाहन की पहचान कर ली जायेगी। घटना में स्कूटी भी बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है।