बिग ब्रेकिंग : 15 की मौत, नमामि गंगे प्रोजेक्ट में दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आने से 15 की मौत, दारोगा व कई पुलिसकर्मी भी हादसे का शिकार

चमोली। नमामि गंगे प्रोजेक्ट में एक बड़ा हादसा हो गया। प्रोजेक्ट साइट पर करंट फैलने से अब तक 15 लोगों की मौत हो गयी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना पर दुख जताते हुए न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने बताया कि चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफॉर्मर फटने से 15 लोगों की मौत हो गई और जब कई बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 20 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए हैं, इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। बता दें कि करंट लगने से झुलसे लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया है।

बताया गया कि ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले युवक की रात्रि में मौत हुई, सुबह पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची। तो इस दौरान मृतक के स्वजनों सहित अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच वहां करंट फैला और मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए। 20 से अधिक लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया है। झुलसने वालों में तीन की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है, जिसमें चमोली के दरोगा भी शामिल हैं।

उत्तराखंड के चमोली जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि घटनास्थल पर एक चौकीदार की मौत हुई थी और उसकी सूचना मिलने के बाद वहां बड़ी संख्या लोग पहुंचे थे. इसमें पुलिसकर्मी भी थे, जो पंचनामा करने के लिए वहां पहुंचे थे. तभी वहां एक लोहे की एक रेलिंग में करंट दौड़ गया और करंट की चपेट में आकर करीब दो दर्जन लोग झुलस गए. इसमें 15 लोगों की मौत हो गई. जबकि 14 के करीब लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो बुरी तरह झुलसे थे. यहां करंट लगने से 15 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. सभी को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 15 को डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया

बड़ी खबर : सभी विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों का अवकाश रद्द, आदेश जारी

Related Articles

close