Jharkhand : प्रार्थना सभा के नाम पर स्कूल में धर्मांतरण का खेल ? ग्रामीणों ने किया हंगामा, प्राचार्य समेत 14 लोग हिरासत में

कोडरमा : झारखंड के कोडरमा जिले में कॉन्वेंट स्कूल में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. धर्मांतरण के आरोप में जमकर बवाल भी हुआ. बता दें कि, तिलैया थाना क्षेत्र के करमा स्थित जेम्स पब्लिक स्कूल में प्रार्थना सभा के आयोजन के दौरान शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा किया. स्कूल में सुबह 400 से 500 महिला, पुरुष प्रार्थना सभा के लिए जुटे थे. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी गुस्सा दिखा. उन्होंने कहा कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. ग्रामीणों के विरोध के बाद अधिकतर लोग वहां से फरार हो गए।

दरअसल, शनिवार को स्कूल में अलग-अलग जगहों से आए लोग प्रार्थना सभा में इकट्ठा हुए थे और प्रभु यीशु की प्रार्थना की जा रही थी. इसी बीच ग्रामीणों को इसकी भनक लगी और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देख प्रार्थना सभा में शामिल लोग भागने लगे. प्रार्थना सभा में शामिल होने आए लोगों में ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं. इस मामले में पुलिस ने फिलहाल 14 लोगों को हिरासत में लिया हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

इस प्रार्थना सभा के लिए कोडरमा ही नहीं बल्कि बिहार के नवादा और गया जिले के भी काफी संख्या में महिला और पुरुष जुटे थे. हो-हंगामे की खबर के बाद तिलैया थाना प्रभारी बिनोद कुमार दल बल के साथ पहुंचे. मामले में पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य समेत 14 लोगों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ के लिए थाना ले आए. स्थानीय ग्रामीणों ने भी मामले में आवेदन देकर इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

कैबिनेट अपडेट: कैबिनेट की बैठक में आयेगा पुरानी पेंशन का प्रस्ताव....अब से कुछ देर बाद शुरू होगी हेमंत कैबिनेट की बैठक.... लाखों कर्मचारियों की टिकी निगाहें...इन मुद्दों पर चर्चा

स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव ने बताया कि प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण किए जाने का प्रयास किया जा रहा था और बड़ी संख्या में अलग-अलग जगह के लोग शामिल भी हुए थे. वहीं दूसरी तरफ कोडरमा एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि फिलहाल 11 पुरुष और 3 महिलाओं को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी लोग प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए आए थे और वहां प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी. लेकिन अभी तक धर्मांतरण किए जाने की पुष्टि नहीं हो पाई है.

Related Articles

close