हमेशा जीजा की तारीफ करना साली को पड़ गया महंगा, पति ने पत्नी की कर दी बेदम पिटाई, तो उधर साली ने पुलिस बुलायी

रामपुर। जीजा की हमेशा तारीफ करना साली को महंगा पड़ गया। पति ने मामले में थाने में शिकायत तक कर दी। अजब गजब मामला यूपी के रामपुर का है, जहां हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला और उसके पति के बीच जीजा की वजह से विवाद खड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ा कि पुलिस तक पहुंच गया।

दरअसल, मामला अजीम नगर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले एक शख्सज की पत्नी हर समय अपने जीजा की तारीफ करती थी। रात को सोते समय भी पत्नी कभी-कभी जीजा का नाम लिया करती थी। सोमवार देर रात पत्नी ने जब अपने जीजा को याद किया तो पति भड़क गया। इस दौरान पति ने पत्नी की पिटाई कर दी।

सोमवार की सुबह मामला चौकी पहुंचा तो पुलिस ने पति-पत्नी को बुला लिया। पुलिस ने दोनों को समझाते हुए उनके गिले शिकवे दूर करा दिए। समझौते के बाद पति-पत्नी दोनों अपने घर आ गए। पत्नी को पुलिस ने समझाया है कि बात बात पर वो जीजा..जीजा ना किया करे। पत्नी ने भी अपनी गलती मानी है।

Video:महासम्मेलन LIVE अपडेट : CM हेमंत सोरेन का भाषण शुरू... पढ़िये क्या कुछ अभी तक उन्होंने कहा ...

Related Articles

close