Vastu Tips : बिस्तर पर बैठकर खाना, दान में दूध-दही देना बना देगा कंगाल, जानिये घर से जुड़ी ये अहम वास्तु टिप्स
Vastu Tips : घर में रखी हुई सुई से लेकर दीवार पर लगाई गई पेंटिंग में भी वास्तु छिपा होता है. वास्तु व्यक्ति के जीवन पर अच्छा और बुरा दोनों तरह से प्रभाव डाल सकता है. आमतौर पर हम सभी अपनी डेली लाइफ में ऐसी कई छोटी-छोटी गलतियां करते हैं, जिनकी वजह से जीवन में तरक्की, सफलता और समृद्धि का मार्ग रुक जाता है. आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार, जीवन में किन गलतियों को करने से तरक्की में रुकावट आ सकती हैं.
कूड़ादान यहां न रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में हर एक चीज के लिए एक दिशा निर्धारित है। इसी तरह कूड़ेदान को कहीं भी नहीं रखना चाहिए। घर के बाहर या प्रवेश द्वार पर डस्टबिन ना रखें। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती है। साथ ही समाज में सम्मान कम होता है।
बिस्तर में बैठकर न खाएं
कभी भी बिस्तर में बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी क्रोधित हो जाती है।
झूठे बर्तन न छोड़े
वास्तु शास्त्र के मुताबित, रात को किचन में झूठे बर्तन नहीं रखना चाहिए। रात को सोने से पहले रसोई घर को साफ करें। ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है।
खाली बाल्टी न रखें
बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखना चाहिए। बाथरूम में पानी से भरी एक बाल्टी जरूर रखें। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। साथ ही बाकी बाल्टी को उल्टा करके रखें।
पूजा स्थल ईशान कोण पर रखें
- वास्तु के अनुसार, घर की ईशान कोण दिशा में पूजा स्थल बनाना सबसे शुभ माना जाता है. ईशान कोण में सदैव कलश में जल भरकर रखना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में सफलता के मार्ग प्रश्सत होते हैं.
कूड़ेदान में ही कूड़ा रखें
- वास्तु के अनुसार, घर के बाहर कूड़ा नहीं फैंकना चाहिए और न ही कूड़ेदान रखना चाहिए. माना जाता है घर के बाहर कूड़ेदान रखने से पड़ोसी भी शत्रु बन जाते है.
दान में दूध दही नहीं देना चाहिये
- वास्तु के अनुसार, सूर्यास्त के बाद किसी को दान में या मांगने पर भी दूध, दही और नमक नहीं देना चाहिए. माना जाता है ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती हैं.