VIDEO:…जब लड़की की पेट से हजारों की संख्या में निकलने लगा सेफ्टी पिन, आपरेशन के दौरान डाक्टर भी रह गये हैरान
Viral Video: सोशल मीडिया के दौर में अजब गजब VIDEO सामने आते रहे हैं। कुछ ऐसे भी VIDEO होते हैं जो काफी हैरान करते हैं। एक लड़की का ऐसा ही VIDEO सामने आया है, जिसे खाने की लत थी। परिजनों की मानें तो लड़की को सेफ्टी पिन खाने की ऐसी लत लगी थी, कि वो खाने से लेकर नाश्ते तक में सेफ्टी पिन ही खाती थी। हालांकि कुछ वक्त के बाद उसे इसका साइड इफेक्ट भी दिखने लगा। हालांकि परिजनों का ये कहना है कि लड़की सेफ्टी पिन खाती थी, इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। डाक्टरों की जांच के बाद जब बताया गया कि लड़की के पेट में सैंकड़ों की संख्या में सेफ्टी पिन है, तब इसकी जानकारी उन्हें मिली।
परिजनों ने बताया कि लड़की को पेट दर्द की शिकायत होने लगी, तो डाक्टर से संपर्क किया गया। डाक्टरों ने जब सोनोग्राफी करायी, तो हैरान रह गये, जिसके बाद लड़की का आपरेशन किया गया। आपरेशन का एक VIDEO सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें डाक्टर का लड़की से पेट से सेफ्टी पिन निकालते एक VIDEO सामने आया है। लड़की के ऑपरेशन के दौरान उसके पेट से एक नहीं बल्कि सैकड़ों सेफ्टी पिन निकले. जब डॉक्टर सेफ्टी पिन निकाल रहे थे तो वे हैरान रह गए कि लड़की कितने दिन से पीन खा रही थी।
जानकारी के मुताबिक, लड़की ने सबसे पहले एक बार पिन खाना शुरू किया था, उसके बाद उसे पीन खाने की लत लग गई, वह इतनी ज्यादा पिन खाने लगी कि वह पिन के बिना नहीं रह पाती थी. लेकिन एक दिन मेरे पेट में ऐसा दर्द हुआ कि उसे सहना बहुत मुश्किल हो गया. ये खबर वीडियो के आधार पर बनाया गया है. ये कहां की घटना है, अब तक जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि वायरल वीडियो पर खूब सारे कमेंट भी आ रहे हैं। कई सारे यूजर्स वीडियो देखकर दंग हैं। वो इस वीडियो को लेकर डाक्टर की भी दाद दे रहे हैं, जो बड़ी मुश्किल से लड़की की पेट से सेफ्टी पिन निकाल रहे हैं।