बड़ी खबर: सिमडेगा में फोर्स पूरे शहर में चला रही है गोलियां, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा गंभीर आरोप, बोले, डराने के लिए…
Big news: In Simdega, the force is firing bullets in the entire city, Chief Minister Hemant Soren's serious allegation, said, to scare...
Jharkhand Vidhansabha : चुनाव कराने झारखंड आये पुलिसकर्मियों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीर आरोप लगाये हैं। हेमंत सोरेन ने दावा किया है कि रात के वक्त में कैंपों से निकलकर जवान शहरों में गोलियां चला रहे हैं। ये ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि झारखंड जनता डर जाए।
उन्होंने मंच से कहा कि ये लोग दहशत फैलाकर लोगों को वोट देने से रोकना चाहते हैं। हेमंत सोरेन ने कहा कि क्या कारण है कि चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए फ़ोर्स द्वारा सिमडेगा में रात के अंधेरे में हवाई फायरिंग की गयी? क्या झारखण्ड की जनता को डराना चाहते हैं यह लोग? क्या दहशत बनाकर लोगों को वोट देने से रोकना चाहते हैं यह लोग? नाय रोके पारभी…
क्या कारण है कि चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए फ़ोर्स द्वारा सिमडेगा में रात के अंधेरे में हवाई फायरिंग की गयी?
क्या झारखण्ड की जनता को डराना चाहते हैं यह लोग?
क्या दहशत बनाकर लोगों को वोट देने से रोकना चाहते हैं यह लोग?
नाय रोके पारभी… pic.twitter.com/naWEfOWHRO
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 7, 2024
हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में चुनाव कराने के लिए जो अलग-अलग राज्यों से चुनाव आयोग ने फोर्स मंगाया है, वो भी बड़ा विचित्र पुलिस सिपाही लोग यहां आ गया है। अभी कल परसों सिमडेगा में जिन पुलिसकर्मियों को चुनाव कराना है, वो पुलिस रात के अंधेरे में अपने कैंप से बाहर निकलते हैं और पूरे शहर में गोलियां चलाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दहशत का माहौल बनाते हैं। ताकि हम आदिवासी लोग इनके बंदूक के सामने डरकर वोट देने के लिए ना निकल पायें। दूसरी तरफ पूरे प्रदेश में ईडी और सीबीआई का छापा पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों से नफरत करने वाली भाजपा सिर्फ पूंजीपतियों के लिए ही काम करती है यह झारखण्ड की महान भूमि और आदिवासी समाज की ताकत है कि भाजपा को भी भगवान बिरसा मुंडा के सामने सिर झुकाना पड़ा है। मगर यह सब भाजपा वालों के घड़ियाली आंसू हैं।
झारखण्ड को चारागाह बनाने का षड्यंत्र करने वाले भाजपा के राजनीतिक गिद्धों को तीर-कमान से जवाब देना है…. मुझे साजिश के तहत जेल भेजकर, भाजपा, झारखण्ड में लोकतंत्र विरोधी षड्यंत्र रच रही थी, लेकिन हमने झारखण्ड विरोधी भाजपा की साजिश को ही विफल कर दिया। भाजपा की साजिशों का अंत होकर रहेगा, और झारखण्ड जीतकर रहेगा।