JSSC CGL को लेकर फिर फूटा युवाओं का गुस्सा, लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतरे, बाबूलाल मरांडी बोले,.सीबीआई जांच बहुत जरूरी

Youth's anger erupted again regarding JSSC CGL, they took to the streets with sticks, Babulal Marandi said, CBI investigation is very necessary.

रांची। JSSC-CGL का परिणाम जारी होने के बाद भी नाराजगी खत्म नहीं हो रही है। लगातार छात्र विरोध कर रहे हैं। आज इस मामले की गूंज विधानसभा में भी सुनायी पड़ी। भाजपा के साथ-साथ अब डुमरी से चुनाव जीते जयराम महतो ने भी सीजीएल के मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है। इधर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

 

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि छात्र जो मांग कर रहे हैं, उसके लिए जरूरी है कि सीबीआई जांच हो। उन्होंने कहा कि JSSC-CGL परीक्षा के जारी परिणाम में कई विसंगतियां पाई गई हैं। लगातार सीरियल क्रम से अभ्यर्थियों के उत्तीर्ण होने के बाद CGL परीक्षा में गड़बड़ी की शंका और गहरी हो चुकी है। लाखों छात्र CGL परीक्षा में सीट बेचने का आरोप लगा रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री से बाबूलाल मरांडी ने आग्रह किया है कि छात्रों की संतुष्टि के लिए JSSC-CGL परीक्षा के पूरी प्रक्रिया की सीबीआई जांच कराएं। भारतीय जनता पार्टी छात्रहित में सड़क से लेकर सदन तक CGL परीक्षा में हुई साजिश के खिलाफ मुखर आवाज उठाएगी। उन्होंने कहा कि कई सेंटर में सीरियल में अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं, जो संशय की स्थिति और और बढ़ा रहा है। इस मामले को उन्होंने सदन में भी उठाने की बात कही है।

स्कूल न्यूज: 27000 से ज्यादा प्राथमिक स्कूल होंगे बंद, शिक्षकों में मचा हड़कंप, शिक्षा विभाग ने क्या बतायी है वजह, जानिये

 

अभ्यर्थियों ने परीक्षा के परिणाम रद्द करवाने के लिए मंगलवार को हजारीबाग बंद करने का आवाहन किया था. वहीं, मंगलवार को हजारों छात्र सड़क पर लाठी-डंडा लेकर उतर पड़े. सड़क पर अभ्यर्थी दुकानें बंद करवाते दिखे। अभ्यर्थी की मांग थी कि JSSC CGL का परिणाम रद्द किया जाए और पुनः एग्जाम कराया जाए. इस एग्जाम को कदाचार मुक्त और पेपर लीक जैसे गंभीर मामलों से बचने के सरकार ने इंटरनेट भी झारखंड में बंद कर दिया था. फिर भी एग्जाम विवादों में आ हीJSSC CGL गया।

Related Articles

close