इनकाउंटर: इंस्पेक्टर को मुठभेड़ के दौरान लगी गोली, सोना लूटेरा अजय इनकाउंटर में मार गिराया गया, देर रात हुआ…

Encounter: Inspector shot during encounter, gold robber Ajay was killed in encounter, happened late night...

Encounter News: देर रात पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गये बदमाश पर कई मामले दर्ज थे। कुख्यात लूटेरे की पहचान अजय कुमार राय उर्फ काका के रूप में हुई है। उस पर सोना लूट का इल्जाम था। जानकारी के मुताबिक वो चंदन सोनार गैंग का मेंबर था। देर रात करीब 10 बजे पटना के जक्कनपुर इलाके के संजय नगर रोड नंबर दस में ये मुठभेड़ हुई। पुलिस की एसटीएफ टीम के साथ ये मुठभेड़ हुई थी। दोनों तरफ से गोली चली, जिसके बाद मुठभेड़ में बिहार में सारण के एक कुख्यात अपराधी को ढेर कर दिया।

 

 

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर को भी गोली लगी है, उनको अस्पताल पहुंचाया गया है। मुठभेड़ के बाद एसटीएफ और पटना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। उसके पास से पिस्टल व गोलियां बरामद की गईं हैं। जक्कनपुर थाना प्रभारी रितुराज सिंह ने मुठभेड़ में अजय राय के मारे जाने की पुष्टि की है।

 

 

बताया गया कि अजय राय के विरुद्ध हरियाणा व बिहार के सारण और आरा में नौ मामले दर्ज हैं। इनमें सबसे अधिक सारण में हैं। डकैती, लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में वह वांछित था। पटना में छह वर्षों बाद यह दूसरी मुठभेड़ है। इसके पूर्व पाटलिपुत्र स्टेशन से कुछ दूर पूर्वी गोला रोड में मुठभेड़ में कुख्यात अभिषेक कुमार उर्फ मुचकुंद मारा गया था, उसपर 50 हजार का इनाम था।

Related Articles