शिक्षक की पकड़ौआ शादी: स्कूल जाते वक्त शिक्षक को रिक्शे से उतारा, फिर मंदिर में ले जाकर जबरन करा दी शादी…
Teacher's forced marriage: While going to school, the teacher was taken out of a rickshaw, then taken to a temple and forcibly married...
Teacher News: शिक्षक की पकड़ौआ शादी करा दी गयी है। जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर स्कूल जाते समय 2 कार सवार लोगों ने शिक्षक को रिक्शा से जबरदस्ती उतारकर पास के मंदिर में ले गए और उसकी शादी करवा दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। मामला बिहार के बेगूसराय का है, जहां में बीपीएससी टीआरई-2 में पास प्लस टू शिक्षक की पकड़ौआ शादी करायी गयी है। शिक्षक की कटिहार में पोस्टिंग है।
बिहार के बेगुसराय जिले में बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC) शिक्षक का पकड़ौआ विवाह करा दिया गया। दरअसल यह शिक्षक कटिहार में पोस्टेड था। वह 4 साल तक अपने गांव के एक रिश्तेदार की लड़की के साथ रिलेशनशिप में था, हालांकि उसने लड़की से शादी करने के लिए मना कर दिया। शिक्षक की इस हरकत से आक्रोशित लोगों ने उसे पकड़कर मंदिर में उसका शादी करवा दी। वहीं शादी के बाद ससुराल पहुंचने पर लड़के पक्ष वालों ने मारपीट शुरु कर दी।
लड़की को लेकर ससुराल जाने के बाद ससुरालवालों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है. लड़की का कहना है कि वो अपनी बहन के यहां रजौड़ा में रहकर GNM की पढ़ाई करती है. 4 साल पहले बहन के गांव के ही लड़का अवनीश कुमार से उसे प्रेम हुआ। दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला बढ़ गया. उसके बाद प्रेमी से वह होटल आदि में मिलने भी जाती थी। BPSC TRE-2 में प्लस 2 शिक्षक बनने के बाद अवनीश की पोस्टिंग कटिहार में हो गई। दोनों ही कटिहार में मिलते-जुलते रहते थे।
इस बीच लड़की ने अपने परिवारवालों को अपने रिश्ते की जानकारी दी। परिजनों ने अवनीश के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं हुआ। 3 दिन पहले कुछ लोगों ने दोनों को एकसाथ कटिहार में देखा, जिसकी सूचना परिवारवालों को दी गई। इस दौरान सभी लोग कटिहार पहुंचे और एक मंदिर में दोनों की जबरदस्ती शादी करवा दी। पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की मांग की है. वहीं अवनीश का कहना है कि उसका लड़की के साथ कोई अफेयर नहीं था वह उसे कॉल करके परेशान करती थी।