चंपाई कैबिनेट की बैठक आज : 25 से ज्यादा प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज की कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी मिलेगी। कर्मचारियों के HRA में बढ़ोत्तरी पर मुहर लग सकती है, तो वहीं लोगों को मुफ्त बिजली की सीमा भी बढ़ायी जा सकती है।

By :  HPBL
Update: 2024-06-19 04:59 GMT

Jharkhand Cabinet Meeting Today: कैबिनेट की बैठक आज होने वाली है। आचार संहिता के बाद होने वाले इस कैबिनेट की बैठक में 25 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। आज कई जनकल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लग सकती है। चर्चा है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज की कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी मिलेगी। कर्मचारियों के HRA में बढ़ोत्तरी पर मुहर लग सकती है, तो वहीं लोगों को मुफ्त बिजली की सीमा भी बढ़ायी जा सकती है। स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती को लेकर भी आज की कैबिनेट में प्रस्ताव आ सकता है।

"
"

जानकारी के मुताबिक आज की कैबिनेट में किसानों की ऋण माफी को लेकर भी बड़ा फैसला सरकार ले सकती है। पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री ने कर्जमाफी को लेकर बड़ा ऐलान किया था। राज्य सरकार ने अपने वादे के मुताबिक ऐसे किसानों को राहत दी है, जो बैंक ऋण की वजह से चिंताग्रस्त रहते थे। राज्य के करीब चार लाख 73 हजार से ज्यादा किसानों के 50 हजार रुपये तक के ऋण माफ किए जा चुके हैं। इस मद में सरकार द्वारा 1900 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बैंकों को दी गई है। 2021-22 में सरकार ने किसानों को राहत देने के मकसद से 50 हजार रुपये तक की राशि के ऋण को माफ करने की घोषणा की थी।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आने वाले समय में करीब 35000 नियुक्तियां होनी है इसके लिए विभिन्न पदों पर अलग-अलग प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किए जाएंगे. जेएसएससी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि आयोग की ओर से लगभग 35000 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक ने बताया कि झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा इसी माह से शुरू की जाएगी. गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए झारखंड उत्पाद आरक्षी के 580 पद और झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के 4919 पदों पर बहाली होनी है.

Tags:    

Similar News