बांग्लादेशी घुसपैठिया मामले में आज ईडी करेगी जांच, केस किया रजिस्टर, जानिये क्या है पूरा मामला

By :  Ashrita
Update: 2024-09-18 04:29 GMT

रांची। झारखंड में घुसपैठियों को लेकर गरमायी राजनीति के बीच एक बड़ी खबर है। बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठ मामले की अब ईडी भी जांच करेगी। खबर है कि नया केस (ईसीआइआर) इस मामले में दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक ईडी ने यह केस रांची के बरियातू थाने में गत चार जून को कांड संख्या 188/2024 में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर किया है। हालांकि इस बारे में अभी ज्यादा डिटेल नहीं मिल पायी है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के हिल व्यू रोड बाली रिजॉर्ट का है। जहां तीन संदिग्ध बांग्लादेशी युवतियों को गिरफ्तार किया गया था। तीनों युवतियों की पहचान बांग्लादेश के चटग्राम की रहने वाली निंपी बिरूआ, समरीन अख्तर व निपा अख्तर के रूप में हुई थी।

"
"

पुलिस को उस दौरान पूछताछ में पता चला था कि तीनों ही युवतियों को मनीषा राय नामक की एक अन्य लड़की की मदद से कोलकाता लायी गयी थी। पुलिस की छानबीन में यह पता चला था कि 31 मई की आधी रात को ये तीनों युवतियां तीन अन्य युवतियों परवीन, झूमा और हासी के साथ निजी एजेंटों की मिलीभगत से जंगल क्षेत्र से फेंसिंग काटकर अवैध रूप से बांग्लादेश सीमा पार कर भारत में दाखित हुई थी।

इधर पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। पुलिस की छानबीन में पकड़ी गई तीनों लड़कियों ने अपना नाम पायल दास, अनिका दत्ता व खुशी बताया था। इसी नाम से इनका भारत में फर्जी आधार कार्ड भी बना था।इस इस मामले में ईडी की जांच से बड़ा खुलासा हो सकता है। हालांकि जांच में अभी आगे और ज्यादा सफलता स्थानीय पुलिस को नहीं मिल पायी थी।

Tags:    

Similar News