चड्डी में छुपा लिये घूसखोरों ने पैसे: ACB ने मारा छापा, तो 2 महिला अफसर सहित 6 अफसर 1.50 लाख घूस लेते पकड़ाये, दो ने जंघिया में छुपाया...

By :  Aditya
Update: 2024-08-23 18:18 GMT

ACB Raid : ACB छापेमारी कर 6 अफसरों को घूस लेते पकड़ा है। जिन अफसरों को गिरफ्त.र किया गया है, उसमें तहसीलदार, तीन गिरदावर, एक जूनियर इंजीनियर, पटवारी और एक दलाल शामिल है। एसीबी ने इन्हें 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।


इसके अलावा एसीबी की टीम को 1 लाख रुपए नकद भी मिले हैं। मामला राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) का है, टीम ने जयपुर विकास प्राधिकरण में छापा मारकर 6 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

"
"

दरअसल एस व्यक्ति ने शिकायत की थी, उसकी जमीन को 90-ए के तहत रूपान्तरित करवाने की एवज में जयपुर विकास प्राधिकरण जोन-9 के तहसीलदार लक्ष्मीकांत गुप्ता द्वारा 1 लाख रुपए, रुक्मणी गिरदावर (भू अभिलेख निरीक्षक) द्वारा 1 लाख रुपए, रविकांत शर्मा गिरदावर (भू अभिलेख निरीक्षक) द्वारा 40 हजार रुपए।

खेमराज मीना कनिष्ठ अभियंता द्वारा 40 हजार रुपए, श्रीराम शर्मा पटवारी द्वारा 20 हजार रुपए, विमला मीना गिरदावर (भू अभिलेख निरीक्षक) और उसके पति दलाल महेश चंद मीना (निजी व्यक्ति) द्वारा कुल 13 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है।

पीड़ित से जमीन रूपान्तरण के लिए 13 लाख रुपए मांगे थे, लेकिन एसीबी की अचानक एंट्री के बाद हड़कंप मच गया। एसीबी की छापेमारी के बाद कुछ रिश्वतखोर अलमारी और दीवारों के पास रुपये छिपाने का प्रयास करते नजर आए, तो कुछ अंडरगारमेंट्स में रिश्वत की रकम छिपाते नजर आए।

एसीबी के एडिशनल एसपी हिमांशु कुलदीप ने बताया कि आरोपी तहसीलदार लक्ष्मीकांत गुप्ता, गिरदावर रुक्मणी (प्रभारी पटवारी), गिरदावर श्रीराम शर्मा, पटवारी रविकांत शर्मा, जेई खेमराज मीना, पटवारी विमला और उसके पति दलाल महेश मीना को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से रिश्वत के 1.50 लाख रुपए बरामद हुए हैं. इसमें से 50 हजार तहसीलदार, 40 हजार जेई और 20-20 हजार बाकी सभी को बांटे गए थे।

Tags:    

Similar News