IAS Transfer News: बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, 14 को मिली पोस्टिंग..11वेटिंग फॉर पोस्टिंग

By :  HPBL
Update: 2024-08-28 14:21 GMT

IAS news।  राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है. कार्मिक विभाग की अधिसूचना के अनुसार, कई बड़े बदलाव किये गए हैं.बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने 14 आईएएस अफसरों को नई पोस्टिंग दी है. साथ ही 11 अफसरों को वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा गया है. 

इन अफसरों में कई जिलों के डीडीसी, नगर आयुक्त और एसडीएम शामिल हैं. हाल ही में राजधानी में लाठीचार्ज के दौरान चर्चा में आए एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर का नाम भी इस लिस्ट में है. उन्हें नालंदा का डीडीसी बनाया गया है.

"
"



इन अधिकारियों को मिली पोस्टिंग


नवादा के डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा को नालंदा का नया नगर आयुक्त बनाया गया है

मोतिहारी सदर के एसडीएम श्रेष्ठ अनुपम को मुजफ्फरपुर का डीडीसी बनाया गया है

बगहा की डीडीसी अनुपमा सिंह को आरा का डीडीसी बनाया गया है

बिहारशरीफ के एसडीएम अभिषेक पलासिया को खगड़िया का डीडीसी बनाया गया है

वैशाली के महुआ के एसडीएम चंद्रिमा अत्री को पूर्णिया का डीडीसी बनाया गया है

दानापुर के एसडीएम प्रदीप सिंह को भागलपुर का डीडीसी बनाया गया है


सारण के नगर आयुक्त सुमित कुमार को पश्चिमी चंपारण का डीडीसी बनाया गया है

मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त नवीन कुमार को गया का डीडीसी बनाया गया है

सासाराम के नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल को सारण का डीडीसी बनाया गया है

खगड़िया की डीडीसी प्रीति को भागलपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है

आरा के डीडीसी विक्रम वीरकर को मुजफ्फरपुर का नया नगर आयुक्त बनाया गया है


सारण जिले के सोनपुर के एसडीएम निशांत विवेक को गोपालगंज का डीडीसी बनाया गया है

डीडीसी प्रियंका रानी को नवादा का डीडीसी बनाया गया है

पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर को नालंदा का डीडीसी बनाया गया है


 अफसरों को रखा गया वेटिंग में

आशुतोष द्विवेदी, जो मुजफ्फरपुर के डीडीसी थे

वैभव श्रीवास्तव, जो नालंदा के डीडीसी थे

विनोद दुहन, जो गया के डीडीसी थे

अभिषेक रंजन, जो गोपालगंज के डीडीसी थे


साहिला, जो पूर्णिया की डीडीसी थीं

प्रतिभा रानी, जो पश्चिमी चंपारण की डीडीसी थीं

कुमार अनुराग, जो भागलपुर के डीडीसी थे

गुंजन सिंह, जो पटना सिटी के एसडीएम थे

शेखर आनंद, जो नालंदा के नगर आयुक्त थे

निखिल धनराज निप्पणिकर, जो मुंगेर के नगर आयुक्त थे

नितिन कुमार सिंह, जो भागलपुर के नगर आयुक्त थे

Tags:    

Similar News