झारखंड: दुर्घटनाग्रस्त विमान के दोनों पायलट का शव बरामद, नेवी कर रही विमान की तलाश

By :  Ashrita
Update: 2024-08-22 13:56 GMT

जमशेदपुर: उड़ान भरने के बाद लापता हुए एयरक्राफ्ट के पायलट और इंस्ट्रक्टर के शव बरामद हो गए हैं. दोनों के शव सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल डैम से बरामद हुआ है. यह डैम जमशेदपुर के मानगो से सटा है. एयरक्राफ्ट, ट्रेनी पायलट और इंस्ट्रक्टर की तलाश के लिए पहले एनडीआरएफ को बुलाया गया था. एनडीआरएफ की टीम फेल हो गई, तो भारतीय नौसेना (नेवी) को बुलाया गया।


एसडीएम ने बताया कि जमशेदपुर से सटे चांडिल डैम में मछली पकड़ने के लिए निकले मछुआरे को एक व्यक्ति का शव डैम में मिला. यह ट्रेनी पायलट का शव है. दूसरी बॉडी अभी तक नहीं मिली है। लेकिन, दोपहर बाद इंस्ट्रक्टर का शव बरामद हो गया।

हालांकि, एयरक्राफ्ट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. नेवी की टीम भारतीय वायुसेना के विमान से झारखंड पहुंची और चांडिल डैम में सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता विमान की तलाश में जुटी है।

Tags:    

Similar News