झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा टला, अचानक दो भागों में बंटी चलती मालगाड़ी, फिर लोको पायलट ने...

By :  Ashrita
Update: 2024-08-11 16:47 GMT

Jharkhand Train Hadsa: आज एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम)-झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह में रविवार को चलती मालगाड़ी अचानक से दो भागों में बंट गयी. हालांकि लोको पायलट (चालक) की सूझबूझ से ट्रेन बेपटरी होने से बच गयी। इससे बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी अपलाइन में खड़गपुर से टाटा जा रही थी. इसी बीच अचानक मालगाड़ी की कपलिंग खुल जाने के बाद मालगाड़ी दो भागों में बंट गयी. सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

इंजन कुछ दूर जाने के बाद रुक गया. एक भाग में एयर लेने के बाद ब्रेक पकड़ लिया. लोको पायलट ने इसकी सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची. रेलकर्मियों ने मालगाड़ी के डिब्बों को जोड़कर स्थिति को सामान्य किया. इसके बाद मालगाड़ी रवाना हुई। आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व गालूडीह स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे में अचानक आग लग गयी थी।

Tags:    

Similar News