ब्रेकिंग: बैद्यनाथ राम नए शिक्षा मंत्री, इरफान और दीपिका को भी मिले बड़े विभाग, देखिए कैबिनेट में कौन सबसे मजबूत

By :  HPBL
Update: 2024-07-08 14:55 GMT

Hement Cabinet: हेमंत मंत्रिमंडल में मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास गृह, पथ निर्माण, भवन निर्माण विभाग है। वहीं कार्मिक, प्रशासनिक सुधार, मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग भी उनके पास है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

1. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग

2. गृह (कारा सहित) विभाग

3. पथ निर्माण विभाग

4. भवन निर्माण विभाग

5. मंत्रिमण्डल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य रहित) तथा वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं है.

"
"

चंपाई सोरेन

1. जल संसाधन विभाग

2. उच्च एवं तकनीकी विभाग

दीपक बिरूवा

1. अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्या कल्याण को छोड़ कर)

मिथिलेश कुमार ठाकुर

1. पेयजल एवं स्वाक्षता विभाग

हफीजुल हसन

1. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

2. निबंधन विभाग

3.पर्यटन कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग

4. नगर विकास एवं आवास विभाग

बेबी देवी

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग

बैद्यनाथ राम

1. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग

2. उत्पाद एवं मध निषेध विभाग

दीपिका पांडे सिंह

1. कृषि, पशुपालन सहकारिता विभाग

2. आपदा प्रबंधन विभाग

रामेश्वर उरांव

1. वित्त विभाग

2. योजना एवं विकास विभाग

3. संसदीय कार्य विभाग

3. वाणिज्य कर विभाग

बन्ना गुप्ता

1. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग

डॉ इरफान अंसारी

1. ग्रामीण विकास विभाग

2. ग्रामीण कार्य विभाग

3.पंचायती राज विभाग

सत्यानंद भोक्ता

1. श्रम, नियोजन, परीक्षण एवं कौशल विकास विभाग

2. उद्योग विभाग

Tags:    

Similar News