स्थगन के बावजूद विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, सदन में हेमंत सोरेन के खिलाफ BJP विधायकों की नारेबाजी

By :  Ashrita
Update: 2024-07-31 12:00 GMT

रांची: चुनावी सरगर्मी का प्रभाव आज झारखंड विधानसभा में भी देखने को मिला. हंगामे की वजह से स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 1 अगस्त को 11:00 बजे तक स्थगित कर दी. इसके बावजूद एनडीए के विधायक वेल में जमे रहे. सभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी सदन में भाजपा के 17 विधायकों के साथ आजसू विधायक लंबोदर महतो जमे रहे. इस दौरान हेमंत सरकार के उन सभी वादों को लेकर नारेबाजी की गई, जो वादे अब तक अधूरे हैं।




 

एनडीए विधायकों ने कहा कि पंचम झारखंड विधानसभा का यह अंतिम सत्र है. इसका समापन 2 अगस्त को होना है, लेकिन सीएम विपक्ष के सवालों से बचना चाह रहे हैं. उन्होंने विपक्ष के सवालों पर जवाब देने का आश्वासन दिया है. अगर, वह सत्र के समापन के दिन अंत में अपना जवाब पेश करेंगे तो उसपर चर्चा नहीं हो पाएगी. लिहाजा, उनकी इस मंशा को विपक्ष पूरा नहीं होने देगा।

"
"

ये है भाजपा विधायकों की मांग

1. मनरेगा कर्मी के परमानेंट का क्या हुआ?

2. पारा शिक्षकों के परमानेंट का क्या हुआ?

3. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवम रसोईया के परमानेंट का क्या हुआ?

4. होमगार्ड के परमानेंट का क्या हुआ?

5. पोषण सखी के परमानेंट का क्या हुआ?

6. जल सहिया व कृषि मित्र के परमानेंट का क्या हुआ?

7. कम्प्यूटर कर्मी डेटा ऑपरेटर के परमानेंट का क्या हुआ?

8. पारा मेडिकल कर्मी के परमानेंट का क्या हुआ?

9. व्यवसायी शिक्षकों की मांग पूरी करो।

10. अराजपत्रित कर्मचारियों की मांग पूरी करो।

11. पांच लाख युवाओं की नौकरी का क्या हुआ?

12. ग्रेजुएट को पांच हज़ार व पोस्ट ग्रेजुएट को 7 हज़ार बेरोजगारी भत्ता का क्या हुआ?

13. स्थानीय नीति, नियोजन नीति का क्या हुआ?

14. JPSC, JSSC, CGL, PGT, Lab Tech, JE घोटालों की सीबीआइ जांच कराओ।

15. नगरपालिका के सफाईकर्मियों की मांग पूरी करो।

Tags:    

Similar News