झारखंड: विमान दुर्घटनाग्रस्त, उड़ान भरने के बाद से ही हो गया था लापता, तलाश जारी

By :  Ashrita
Update: 2024-08-20 13:14 GMT

जमशेदपुर:  सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार दोपहर उड़ी अल्केमिस्ट एविएशन की ट्रेनी विमान अचानक लापता हो गई। विमान को दो ट्रेनी पायलट उड़ा रहे थे। जानकारी के मुताबिक उड़ान के 15 मिनट बाद ही विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया था। 

लापता ट्रेनी विमान की क्रैश लैंडिंग हुई है. विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. चालक दल का पता नहीं चल पाया है. विमान में दो चालक सवार थे. उम्मीद की जा रही है कि विमान की क्रैश लैंडिंग के वक्त दोनों पायलट इजेक्ट कर गये होंगे. फिलहाल, दोनों की खोजबीन में हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है।

दरअसल, दिन के 11 बजे विमान ने उड़ान भरा था. लेकिन थोड़ी ही देर बाद एटीसी से संपर्क टूट गया. इसके बाद जमशेदपुर और सरायकेला की पुलिस और प्रशासन के अधिकारी खोजबीन में जुटे हुए थे. विमान का पता चल गया है. विमान का मलबा जिजिका पंचायत के बारुबेरा नामक जगह पर मिला है।

Tags:    

Similar News