झारखंड: चांडिल डैम में डूबा विमान 7 दिन बाद निकाला गया, 2 पायलट की गई थी जान, देखें तस्वीर

By :  Ashrita
Update: 2024-08-27 07:08 GMT

 जमशेदपुर: चांडिल डैम में डूबे ट्रेनी विमान को इंडियन नेवी के दल ने निकाल लिया है। सोमवार सुबह शुरू हुआ यह ऑपरेशन देर रात 12 बजे तक चला।


लगातार हो रही भरी बारिश के बीच नौसेना ने अपने इस मिशन को पूरा किया। विमान को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।




नौसेना ने सुबह 10 बजे विमान को बाहर लाने की प्रक्रिया शुरू की। बैलून को विमान के लोकेशन पर डाला गया। उसमें हवा भरी गई। इसके बाद रस्सी की मदद से विमान को बाहर लाया गया।

"
"



विमान को सतह पर लाने के बाद उसे नाव की मदद से किनारे लाया गया और फिर उसे क्रेन की मदद से निकाला गया। बताया जाता है कि जहां कैप्टन के जूते मिले थे, वहां से 600 मीटर की दूरी पर विमान मिला है।


बता दें कि जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद, यह विमान लापता हो गया था. कैप्टन जीत शत्रु आनंद और ट्रेनी पायलट सुब्रोदीप दत्ता ने इस विमान में उड़ान भरी थी. एक स्थानीय शक्स ने विमान के सरायकेला डैम में गिरने की सूचना दी थी. उसके बाद से ही विमान की खोजबीन हो रही थी. 6 दिन बाद सोमवार की शाम इंडियन नेवी की टीम ने समुद्री बचाव बैग की मदद से एयरक्राफ्ट के मलबे को बाहर निकाला।

Tags:    

Similar News