झारखंड -वेतन बढ़ा: मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक तक का वेतन बढ़ा, देखिये अब माननीयों की कितनी होगी सैलरी

By :  HPBL
Update: 2024-06-19 15:51 GMT

Cabinet Meeting Decision:झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक में कई बड़े फैसले हुए हैं। मंत्रियों से लेकर विधायकों तक वेतन-भत्ते में जहां बढ़ोत्तरी की गयी है। वहीं कर्मचारियों को लेकर भी अहम निर्णय लिया गया है। पिछले साल दिसंबर महीने में हेमंत सोरेन के नेतृत्वक में प्रदेश सरकार के वक्तह झारखंड विधानसभा की विशेष समिति के संयोजक रामचंद्र चंद्रवंशी ने इसकी रिपोर्ट सदन में रखी थी. इस रिपोर्ट को आज कैबिनेट से सहमति मिल गई।

"
"

झारखंड में मंत्रियों से लेकर विधायकों तक का सैलरी इंक्रीमेंट हुआ है. यहां सीएम से लेकर विधायक का वेतन बढ़ा दिया गया है. तनख्वाइह बढ़ने के बाद मंत्री-विधायकों ने खुशी जाहिर की है. इस फैसले के तहत विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता विरोधी दल, मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक, सचेतक, सदस्य के वेतन, भत्ता और अन्य सुविधा में बढ़ोत्तरी की गई है। वेतन बढ़ाए जाने के बाद मुख्यचमंत्री की जो सैलरी 80 हजार रुपये हुआ करती थी, अब वो बढ़कर 1 लाख रुपये हो जाएगी।

Full View

वहीं, मंत्री का पहले 65 हजार वेतन अब बढ़कर 85 हजार रुपये तक हो गया है. वहीं, विधायकों की सैलरी भी 20 हजार रुपये महीना बढ़ गई है. उनका वेतन पहले 40 हजार था, अब वो बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दिया गया है।वहीं, विधानसभा अध्यक्ष का वेतन पहले जो पहले 78 हजार रुपये था, अब 98 हजार हो गया है. नेता विरोधी दल का वेतन पहले 65 हजार था, अब वह बढ़कर 85 हजार कर दिया गया है. इस तरह क्षेत्रीय भत्ता, सत्कार भत्ता, दैनिक भत्ता में भी बढ़ोत्तरी की गई है।

Tags:    

Similar News