Monsoon weak in Jharkhand : जून में 39% ही हुई बारिश...झारखंड में मानसून कमजोर

Update: 2024-07-02 08:43 GMT

रांची। झारखंड से मानसून कमजोर पड़ गया है। जुलाई का महीना आ गया है और अब तक खुलकर बारिश नहीं हुई।हालांकि मंगलवार को कहीं कम कहीं ज्यादा बारिश हो रही है, पर ये बारिश किसानों को खुश करनेवाली नहीं है।

10 साल में जून में सबसे कम हुई बारिश

पिछले 10 सालों में बीते माह जून में सबसे कम बारिश हुई। इस बार जून में एक दिन भी झमाझम बारिश नहीं हुई।इस बार जून में मानसून केवल 39 फीसदी ही बरसा। राज्य में इस दौरान 73.5 मिमी बारिश हुई।इस बार का मानसून जून के दौरान 2019 के कमजोर मानसून से  भी पिछड़ गया है। इस बार बारिश में कमी का प्रतिशत बढ़कर 61 फीसदी पहुंच गया है।

Tags:    

Similar News