स्पेशल ट्रेन: रक्षाबंधन पर चल रही है ये स्पेशल ट्रेन, झारखंड, बिहार आने वालों को मिलेगी सुविधा, देखिये ट्रेन का शेड्यूल

By :  Aditya
Update: 2024-08-08 17:31 GMT

Raksha Bandhan Special Train: रक्षाबंधन त्योहार के खास मौके पर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. रेलवे ने इस मौके पर स्पेशल ट्रेन (Special Train For Raksha bandhan) चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन मध्य प्रदेश के कई रूटों पर सिर्फ एक दिन के लिए चलेगी.


रेलवे द्वारा रक्सौल से लोकमान्य तिलक के बीच 02 जोड़ी यानी 4 स्पेशल ट्रेनें 05557/05558 एवं 05585/05586 रक्सौल-लोकमान्य तिलक-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि इन ट्रेनों के परिचालन से यूपी बिहार के लोगों को मुंबई आने-जाने में आसानी होगी.

"
"

देखें ट्रेनों का टाइम शेड्यूल


गाड़ी सं. 05557/05558 रक्सौल-लोकमान्य तिलक-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल

सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते चलाई जाने वाली गाड़ी सं. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल 13.08.2024 से 27.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर 20.05 बजे बैरगनिया, 20.50 बजे सीतामढ़ी, 22.45 बजे मुजफ्फरपुर, बुधवार को 00.01 बजे हाजीपुर, 01.05 बजे पाटलिपुत्र, 01.50 बजे आरा, 02.40 बजे बक्सर एवं 05.00 बजे डीडीयू रुकते हुए गुरुवार को 05.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी सं. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल 15.08.2024 से 29.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 07.55 बजे खुलकर शुक्रवार को 07.15 बजे डीडीयू, 08.28 बजे बक्सर, 09.18 बजे आरा, 10.00 बजे पाटलिपुत्र, 11.05 बजे हाजीपुर, 12.35 बजे मुजफ्फरपुर, 14.55 बजे सीतामढ़ी, 15.26 बजे बैरगनिया रुकते हुए 16.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03 एवं शयनयान श्रेणी के 15 कोच होंगे. जिनमें शयनयान श्रेणी के 04 कोच साधारण श्रेणी के रूप चिन्हित होंगे.

गाड़ी सं. 05585/86 रक्सौल-लोकमान्य तिलक-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल

सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-पटना-डीडीयू के रास्ते चलाई जाने वाली गाड़ी सं. 05585 रक्सौल-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल 09.08.2024 से 30.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर 17.44 बजे बैरगनिया, 18.25 बजे सीतामढ़ी, 18.52 बजे जनकपुर रोड, 19.16 बजे कमतौल, 19.58 बजे दरभंगा, 21.20 बजे समस्तीपुर, 22.25 बजे बरौनी रुकते हुए शनिवार को 00.40 बजे पटना एवं 05.00 बजे डीडीयू रुकते हुए रविवार को 05.30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी सं. 05586 लोकमान्य तिलक-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल 11.08.2024 से 01.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 16.35 बजे खुलकर सोमवार को 19.38 बजे डीडीयू, 22.25 बजे पटना, मंगलवार को 01.25 बजे बरौनी, 03.10 बजे समस्तीपुर, 04.07 बजे दरभंगा, 04.32 बजे कमतौली, 04.50 बजे जनकपुर रोड, 05.20 बजे सीतामढ़ी एवं 05.56 बजे बैरगनिया रुकते हुए 07.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 14 कोच होंगे तथा साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे.

Tags:    

Similar News