झारखंड में दो परीक्षा रद्द : शिक्षक भर्ती के बाद अब JSSC ने JMLCCE की परीक्षा भी की रद्द, 28 जुलाई को होनी थी परीक्षा

By :  HPBL
Update: 2024-07-25 00:43 GMT

JSSC JMLCCE 2024 । झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त परीक्षा रद् हो गयी है। ये परीक्षा 28 जुलाई को होनी थी, एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया था। लेकिन अचानक से आयोग ने परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। इससे पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से सूचना जारी कर बताया गया था कि 28 जुलाई को झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा प्रदेश में होगी। आयोग ने अधिसूचना जारी कर अपरिहार्य कारण बताते हुए परीक्षा स्थगित किए जाने का फैसला लिया है।

जानकारी के मुताबिक आयोग परीक्षा के आयोजन की नई तिथि से संबंधित जल्द ही दूसरी जानकारी साझा करेगा। इससे पहले आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा को भी टाल दिया गया था। बताते चलें कि इससे पहले आयोग ने सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा के तहत बुधवार को होने वाली दूसरी पाली की परीक्षा को अपरिहार्य कारण बताते हुए स्थगित किया था।

मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिये कुल 455 रिक्त पदों पर नियुक्तियां होनी है। इसमें से कीट पालन एवं संबद्ध उद्योग विभाग के अंतर्गत 268 पदों और कुशल कारीगर एवं समकक्ष पद उद्योग विभाग के तहत 187 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JMLCCE) 2023 के लिए पिछले दिनों सूचना देकर एडमिट कार्ड जारी करने भी जानकारी दी थी, लेकिन अब फिलहाल परीक्षा ही रद्द कर दिया गया है।




 


Tags:    

Similar News