पेट्रोल-डीजल सस्ता – बड़ी खबर : 1 नवंबर से पूरे देश में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल… जानिये कितनी घटेगी कीमत..

नयी दिल्ली । महंगाई से बैचेन आमलोगों के लिए राहत की खबर है। 1 नवंबर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी करने का फैसला लिया गया है। नयी कीमत सुबह 6 बजे से लागू होगी। दरअसल देशभर में 22 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर Excise Duty में कमी की थी, जिसके बाद से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

जनता को पेट्रोल-डीजल सस्ता होने की उम्मीद लग रही थी, शाम होते होते 40 पैसे की राहत का ऐलान कर दिया गया। आपको बता दें कि 31 अक्टूबर को मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिका। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता की बात करें तो पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। सभी जगहों पर 40 पैसे की गिरावट की जाएगी जो कि 1 नवंबर सुबह 6 बजे से ही लागू होंगी।

अगर अन्य जगहों की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये है, वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है। जबकि राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपये और डीजल 98.39 रुपये है।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा Sambhal Jama Masjid का मामला, जमीयत-ए-हिंद ने कहा- पूरी तरह से लागू हो प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट

Related Articles

close