SSP-SP बदले : देर रात 11 IPS का हुआ तबादला… कई SP की हुई छुट्टी, देखिये लिस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में देर रात 10 से ज्यादा IPS अफसरों के तबादले हुए। जिन 11 IPS अफसरों का ट्रांसफर हुआ, उसमें छह जिलों के SSP व SP शामिल हैं। मुरादाबाद, गाजीपुर और उन्नाव के एसपी को हटा दिया गया है, जबकि बाराबंकी से अनुराग वत्स केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गये हैं। हेमंत कुटियाल की एसएसपी मुरादाबाद पद से छुट्टी हो गयी है।

वहीं कौशांबी एसपी हेमराज मीणा अब SSP मुरादाबाद होंगे। एसपी बाराबंकी अनुराग वत्स की जगह दिनेश सिंह को बाराबंकी का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। सिद्धार्थ शंकर मीणा एसपी उन्नाव बने तो वहीं ओमवीर सिंह को एसपी गाजीपुर बनाया गया है।

ब्रजेश श्रीवास्तव एसपी कौशांबी बनाए गए हैं, जबकि एसपी गाजीपुर रहे रोहन बोत्रे को हटाकर वेटिंग में डाला गया है। निखिल पाठक को एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ बनाया गया है और ब्रजेश सिंह को एसपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। साथ ही उन्नाव से दिनेश त्रिपाठी को एसपी पोस्ट से हटाकर वेटिंग में डाला गया है।

झारखंड चुनाव: हिमंता ने दूर की भाजपा की टेंशन, बागियों को मनाने में जुटे, अब ये बागी बीजेपी नामांकन वापस लेने को हुए राजी

Related Articles

close