VIDEO दारूबाज बंदर : बंदर कर दिया है शराबियों का जीना मुहाल…..शराब छीनकर खुद ही गटक जाता है…फिर नशे में टल्ली होकर पूरे इलाके में मचाता है कोहराम…

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिला में एक बंदर ने शराबियों का जीना मुहाल कर रखा है। ये बंदर शराबियों को शराब पीने ही नहीं देता है। जैसे ही शराबी के हाथ में शराब की बोतल देखता है, झट से छीनकर खुद ही गटक जाता है। शराबी बंदर का एक वीडियो भी आया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ये बंदर ऐसा है, जो शराब पीने का इतना शौकीन है कि लोगों से छीन-छीनकर शराब पीता है। शराब पीने के बाद बंदर का खुद पर कोई कंट्रोल नहीं रहता है और वो टल्ली होकर इलाके में जमकर हुड़दंग मचाता है. इस बंदर से इलाके के बहुत से लोग परेशान हैं।

यहां देखे विडियो….

स्थानीय लोगों ने इस शराबी बंदर को लेकर वन विभाग को भी सूचना दी है, जिसके बाद वन विभाग के डीएफओ ने शराबी बंदर को पकड़ने के निर्देश दिए हैं. लोगों का कहना है कि इस बंदर को किसी ऐसी जगह पर छोड़ देना चाहिए, जहां से यह वापस न आ सके, क्योंकि आस-पास के लोग इस बंदर से बहुत परेशान हो चुके हैं.

बंदर के द्वारा शराब पीने का वीडियो मटौंध थाना कस्बे का बताया जा रहा है. कस्बे के बस स्टैंड और इसके आसपास इलाकों में यह बंदर घूमता रहता है और जिस व्यक्ति के हाथ में शराब की बोतल देख लेता है. तो बंदर उक्त व्यक्ति पर हमलावर हो जाता है और शराब की बोतल छीन लेता है. यही नहीं बंद बोतल के ढक्कन को उसी अंदाज में खोलता है, जैसे कि कोई शराबी शराब की बोतल को खोलता हो. मतलब यह है कि शराब की एक बूंद भी ढक्कन खोलते समय नीचे नहीं गिरती और फिर मजे से यह शराब पीता है।

कुछ लोगों ने शराबी बंदर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हाल ही में बंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां बंदर ने एक शख्स से शराब की बोतल को छीना और वहां मौजूद लोगों के सामने ढक्कन खोलकर गटागट शराब को पी लिया. वहीं मामले को लेकर डीएफओ का कहना है कि बंदर को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं, जल्द ही बंदर को पकड़ लिया जाएगा और इसके बाद बंदर को कहीं दूर जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

शिक्षिका की सड़क पर शादी: स्कूल से लौट रही शिक्षिका की बीच सड़क पर भरी मांग, पिता के साथ युवती थी बाइक पर

Related Articles

close