“तेरी मां को मार दूंगा और तेरी शादी बुड्ढे से करा दूंगा”, पिता की धमकी से डरी बेटी ने फांसी लगाकर दे दी जान

जामताड़ा। पिता की धमकी से परेशान बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक पिता ने बेटी को धमकी दी थी कि वो उसकी मां को मार डालेगा और किसी बुड्ढ़े से उसकी शादी करा देगा। लड़की का नाम गौरी है। पिता की इस धमकी से गौरी इतना डर गयी कि फंदे पर लटककर जान दे दी। घटना के जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के डोकीडीह गांव की बतायी जा रही है। आरोपी पिता का नाम तुलू रजवार है।

जानकारी के मुताबिक तुलू रजवार शराब के नशे में घर लौटा और शराब के लिए पैसा मांगने लगा। जब पैसा देने से परिवार के लोगों ने इनकार किया, तो उसने पत्नी, पुत्र, पुत्री और अपने भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान तुलू ने अपनी बेटी गौरी को कहा कि तुम्हारी मां शराब के लिए पैसा नहीं दे रही है। यदि पैसा नहीं दिया तो मां की हत्या कर देंगे। तेरी शादी किसी अधेड़ पुरुष से करा देंगे। उसको किसी की परवाह नहीं है।

तूलू ने पैसा नहीं देने पर घर में जमकर गाली गलौज की और तोड़फोड़ मचाया। जिसके बाद तुलू के परिवार वाले डरकर दूसरे के घर में चले गये, वहीं तूलू की बेटी घर पर ही रह गयी। सुबह जब परिवार के लोग घर पर लौटे तो गौरी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया। घरवालों ने इसकी सूचना तरंत नारायणपुर थाने में दी, जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाहै।

रांची एयरपोर्ट से इंडिगो विमान सेवा ने जारी की देश भर में उड़ान शेड्यूल, देखें समय सारिणी...

Related Articles

close