तीन बीबियों का पति, पत्नी के हाथों ही मारा गया, पहले पति को रात में कमरे में ले गयी, फिर पत्थर से कुचलकर ले ली जान

लोहरदगा। तीन बीबियों का पति, अपने पत्नी के हाथों ही मारा गया। मामला लोहरदगा जिला के कैरो थाना अंतर्गत खरता गांव का है। जहां सो रहे पति को पत्नी रात में उठाकर अपने कमरे में ले गयी और फिर पत्थर से कुचलकर उसे मार डाला। पति की हत्या कर पत्नी फरार हो गयी। जिस पत्नी पर आरोप लगा है, वो दूसरे नंबर की पत्नी है।

आरोप है कि युवक ने तीन शादियां की थी। पत्नी का आपस में विवाद चल रहा था, इसे लेकर ही वारदात को अंजाम दिया गया है। इधर घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पति के शव को अपने कब्जे में लिया। कैरो थाना पुलिस संभावित स्थानों में छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, प्रदीप उरांव की तीन पत्नियां हैं।

सबसे बड़ी पत्नी प्रदीप के छोटे भाई गुंजन उरांव के साथ रहती है। वहीं, दूसरी पत्नी बरती जिसने प्रदीप की हत्या कर दी। तीसरी पत्नी का नाम सूरजु उरांव बताया जा रहा है। ग्रामीणों की माने तो प्रदीप की हत्या का कारण तीन पत्नियों के बीच विवाद बताया जा रहा है। पत्नी बरती उरांव ने पत्थर से कूच कर कर दी है।

कुछ मेहमानों के साथ प्रदीप उरांव घर में सोया हुआ था। तभी उसकी पत्नी प्रदीप को बुलाकर अपने कमरे में ले गई, जिसके बाद पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी।कैरो थाना पुलिस घटना स्थल पहुंचकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।मामला जो भी है, पुलिस घटना के संबंध में हर एक बिंदु की गहनता से जांच कर रही है।

शिक्षक बना हैवान: दरिंदगी का विरोध करने छात्रा पर किया हमला, गले को चाकू से रेता

Related Articles

close