पुलिस इंस्पेक्टर को मारी गोली: पत्नी ने लगाया कई वैश्या से संबंध रखने और घर पर लाने का आरोप, देखें वीडियो

पुलिस न्यूज। ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर सतीश सिंह की दिवाली की रात गोलियों से भून दिया।राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर के मानस नगर में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या से हड़कंप मच गया. पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर सतीश सिंह को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया. सतीश सिंह रविवार देर रात ढाई बजे रिश्तेदार के घर से परिवार के साथ वापस लौटे थे. घर के बाहर कार खड़ी कर जैसे ही पत्नी और बेटी के साथ उतरे उसी वक्त एक बदमाश ने गोलियां मारी और भाग गया. सतीश सिंह पीएसी प्रयागराज में तैनात थे.

डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि रविवार देर रात करीब ढाई बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि सतीश कुमार नाम के एक व्यक्ति को उनके घर के बाहर गोली मार दी गई है. जिसके बाद उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हने मृत घोषित कर दिया गया. जांच में पता चला है कि मृतक सतीश कुमार प्रयागराज पीएसी की चौथी वाहिनी में तैनात थे. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश की जा रही है. जल्द ही पूरे प्रकरण का अनावरण किया जाएगा.

पत्नी ने लगाए घर पर वैश्या लाने का आरोप

सतीश सिंह की पत्नी भावना वर्मा ने ही पति पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कई लड़कियों और वेश्याओं से सतीश के संबंध थे. पत्नी भावना वर्मा ने सिंगार नगर में रहने वाली कुछ लड़कियों पर हत्या कराने का शक जताया. पुलिस को मौके से चार खोखे मिले है. पत्नी ने बताया कि वो और उसकी बेटी गाड़ी में सो गए थे. पति सतीश उतरे और गेट खोलने गए, तभी गोली की आवाज सुनाई दी. जैसे मैं उठी तो देखा वे जमीन पर गिरे थे और एक शख्स वहां से भाग रहा था.

Free Mobile Yojana 2023: खुशखबरी ! ये राज्य सरकार लोगों को दे रही फ्री मोबाइल, ऐसे करें घर बैठे रजिस्ट्रेशन, जानिये मोबाइल के साथ डेटा और क्या-क्या मिलेगा

Related Articles

close