दिवाली पर दर्दनाक हादसा: मां ने डांटा तो होमगार्ड की बेटी ने ट्रेन के आगे लगा दी छलांग, डीएलएड की थी छात्रा
पीलीभीत। मां से नाराज छात्रा ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। दर्दनाक घटना यूपी के पीलीभीत की है। छात्रा इस घटना में गंभीर रूप से घायल हैं, नाजुक हालत को देख छात्रा को बरेली रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक मां ने छात्रा की डांट लगायी थी, जिसके बाद नाराज होकर छात्रा ने बनकटी रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास गुजर रही ट्रेन के सामने छलांग लगा दी।
जानकारी के मुताबिक न्यूरिया क्षेत्र के गांव मुड़िया रतनपुरी के मलखान सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री कामिनी शहर के एक कॉलेज में बीएससी की छात्रा है। शनिवार की सुबह उसकी मां सुंदरकली ने किसी बात को लेकर उसे डांट दिया। इसके बाद वह करीब नौ बजे साइकिल से घर से निकल गई। इसी दौरान टनकपुर से बरेली को जा रही त्रिवेणी एक्सप्रेस कचहरी के पास बनकटी रोड के समीप से गुजर रही थी।
इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक पहुंचने पर छात्रा ट्रेन के आगे कूद गई। छात्रा को ट्रेन के आगे देख एकाएक लोको पायलट ने हल्के ब्रेक लगा दिए। तब तक छात्रा ट्रेन की चपेट में आ चुकी थी। इससे छात्रा के दोनों हाथ कट गए। फाटक के पास छात्रा के गांव के भी कुछ लोग मौजूद थे। उन्होंने छात्रा को पहचान लिया। मामले की जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई। घायल अवस्था में ग्रामीण छात्रा को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने छात्रा को प्राथमिक उपचार करने के बाद बरेली रेफर कर दिया। छात्रा की हालत नाजुक है।