मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी पर बोले पूर्व DGP.. “अगर मैं वहां होता तो जनरल डायर को भूल जाते”,

मणिपुर में महिलाओं पर हुए जुल्म की तस्वीरें देखकर पूरा देश स्तब्ध है. हिंसा का दंश झेल रहे इस राज्य में जो हैवानियत हुई, उसने समाज में इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस दरिंदगी पर अब सियासत हो रही है. इस मामले में यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा कि इस मामले में अभी तक कठोरतम कार्रवाई नहीं की गई है।

साथ ही कहा कि अगर मैं वहां होता तो लोग जनरल डायर को भूल जाते. उन्होंने कहा कि पुलिस इसलिए नहीं हैं कि वह मूकदर्शक बनी रहे. अगर मैं होता तो यह दरिंदगी करने वाले किसी महिला की तरफ आंख उठाकर देखने के काबिल नहीं रहते ।

पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा कि अगर पुलिस ने 2 महीने बाद FIR की है, तो इसकी क्या वजह रही. साथ ही कहा कि पुलिस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि उस जिले के डीएम-एसएसपी को बर्खास्त क्यों नहीं किया गया. विक्रम सिंह ने कहा कि पुलिस को तब तक बलप्रयोग करना चाहिए था, जब तक बलवाई भाग खड़े नहीं होते. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें जरूर कोई न कोई मूसहमति है. इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

दारोगा सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट, जानिये क्या है पूरा मामला

Related Articles

close