विधानसभा में किस भाषा में शपथ लेंगे जयराम महतो, अपनी कितनी सैलरी दान करेंगे, देखिये क्या बोले टाइगर
In which language will Jairam Mahato take oath in the Assembly, how much of his salary will he donate, see what Tiger said
Jairam Mahto News : जयराम महतो नये दौर के नेता हैं। युवा हैं..सक्रिय हैं…उनकी सोच भी दूसरे नेताओं से बिल्कुल अलग है। झामुमो के गढ़ में सेंध लगाकर जयराम महतो ने विजय पताका फहराया है। कल जयराम महतो विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेंगे। पहली बार विधायक बने जयराम महतो पहले ही इस बात ऐलान कर चुके हैं वो अपनी विधायक की सैलरी का 75% हिस्सा दान कर देंगे।
यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇
स्थानीय भाषा में लेंगे शपथ
जयराम महतो ने बताया कि वो कल विधानसभा अपने स्थानीय भाषा में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण से पहले अपने पैतृक घर धनबाद पहुंचे जयराम महतो ने कहा कि राजनीति में सक्रिय होने के बाद उनका घर आना काफी कम होता है। आज भी उनका घर मिट्टी और लकड़ी का बना हुआ है। ये पूछे जाने पर कि विधायक बनने के बावजूद आपका घर मिट्टी का है।
विधायक की हैसियत नहीं की वो महल बना ले
जवाब में जयराम महतो ने कहा कि विधायक की इतनी हैसियत नहीं है कि वो महल बना ले, अगर वो महल बना लेता है, तो सोच लीजिये वो चोर है। जो विधायक तुरंत अपनी प्रापर्टी बना ले, तो सोच लीजिये वो विधायक नहीं चोर है। हम अगर ऐसा करेंगे, तो हम भी उसी श्रेणी में कहलायेंगे।
किताबों का लगा घर में अंबार
वो काफी दिनों के बाद जब घर पहुंचे, तो उनके घर पर किताबों और कॉपियों के साथ-साथ पढ़ाई की सामिग्री का अंबार लगा था। पूछे जाने पर जयराम महतो ने कहा कि उन्होंने बुके नहीं बुक का आह्वान अपने प्रशंसकों से किया था, जिसके बाद से ही लोग उन्हें लगातार किताब गिफ्ट कर रहे हैं। उनका सपना है कि एक लाईब्रेरी तैयार करें। उनका ये सपना अब धीरे-धीरे पूरा होता दिख रहा है।
हर महीने 75% सैलरी करेंगे दान
जयराम महतो ये पूछे जाने पर क्या वो अभी भी अपनी सैलरी दान करने के ऐलान पर कायम है। जवाब में जयराम महतो ने कहा कि उन्होंने कहा था कि सैलरी का 75% हिस्सा दान कर देंगे। जब भी सैलरी आयेगी, उसी दिन उसमें से 75% हिस्सा वो दान में देंगे। इसका इस्तेमाल समाज कल्याणा, पढ़ाई, लाईब्रेरी या किसी भी जरूरत के कामों में हो सकेगा। उन्होंने कहा कि वो अपनी सैलरी की जानकारी मीडिया को भी साझा करेंगे।