Ranchi : चक्रधरपुर में ग्रामीणों ने फिर 4 उग्रवादियों का किया सेदरा, अब तक 6 की हत्या!
Ranchi : चक्रधपुर में गुदड़ी थाना इलाके में गांव वालों ने दो पीएलएफआई उग्रवादियों को मार डाला.मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए उग्रवादी गुदड़ी के रुवाउली औ तिरकेड़ा गांव के रहने वाले थे. इसके अलावे जानकारी सामने आई है कि पांच दिनों के दौरान ग्रामिणों ने अब तक पीएलएफआई एरिया कमांडर मोटा टाइगर व उसके सहयोगी समेत छह लोगों को मार डाला है.
हालांकि इसकी पुष्टी पुलिस नहीं की है. वहीं एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पीएलएफआई उग्रवादियों की हत्या की सूचना के सत्यापन के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
अब तक हत्या की पुष्टी नहीं हुई है. गुदड़ी, गोईलकेरा, आनंदपर पुलिस के अलावे झारखंड जगुआर, आईआरबी जैप के जवान लगातार अभियान चला रहे है.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक हत्या लूटपाट और लेवी वसूला से ग्रामिण परेशान थे.
24 नवंबर को गुदड़ी के गिरू में दो गोईलकेरा के भरडिहा में एक सेरेंगदा में एक ग्रामिण की हत्या के बाद ग्रामिणों ने उग्रवादियों को मार डालने की योजना बनाई.