Reserve Bank of India: भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस एक्टिव

Reserve Bank of India: भारतीय रिजर्व बैंक को शुक्रवार को एक ईमेल मिला, जिसमें बैंक के मुंबई कैंपस को विस्फोटकों से उड़ाने की धमकी दी गई. धमकी भरा यह मेल आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के आधिकारिक ईमेल पर रूसी भाषा में भेजा गया.

धमकी भरे ईमेल के बारे में सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं में ईमेल भेजने वाले के खिलाफ केस दर्ज किया है, इसके साथ ही जांच शुरू कर दी है. 

धमकी भरे ईमेल के बारे में बात करते हुए मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल मिला है. ईमेल रूसी भाषा में था, जिसमें बैंक को उड़ाने की चेतावनी दी गई थी. माता रमाबाई मार्ग (MRA Marg) पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.’

नए RBI गवर्नर को धमकी

हाल ही में संजय मल्होत्रा ने आरबीआई गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभाला है. संजय मल्होत्रा रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर बने हैं, जिसके बाद यह धमकी भरा ईमेल आया है. उन्होंने शक्तिकांत दास की जगह ली है, जिन्होंने छह साल बाद पद छोड़ा था. राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा ​​को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने चुना था

दिल्ली में स्कूलों को मिली धमकी के बाद RBI को ईमेल

आरबीआई को यह धमकी भरा ई-मेल दिल्ली के 16 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिलने के कुछ ही घंटों बाद आया है, जिसके बाद कई एजेंसियों ने उनके परिसरों की तलाशी ली थी. इसके पहले भी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. एक सप्ताह के भीतर दो बार दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. अब RBI गवर्नर की ऑफिसियल ईमेल आईडी पर धमकी भरा मेल किया गया है. 

इंटरनेशनल महिला पहलवान की अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Related Articles

close