जहालत तो देखो! बांग्लादेशी छात्रों की झुंड ने महिला को दबोचा, भीड़ के बीच करने लगे गंदी हरकत, Video शर्मिंदा कर देगा
नई दिल्ली। बांग्लादेश में एक बार फिर से उपद्रवियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है। बुधवार को बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के ढाका स्थित आवास को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी।यह घटना उस समय हुई जब उनकी बेटी और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना लोगों को ऑनलाइन संबोधित कर रही थी। बता दें कि शेख हसीना अभी भारत में रह रहीं हैं। इसी बीच बांग्लादेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/AdityaRajKaul/status/1887397843062690053?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1887397843062690053%7Ctwgr%5E5097539ee4b237e9778877ca42b680cb783b2475%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fenglish%2Fforyou%3Flaunch%3Dtruemode%3Dpwa
2025 Maruti Brezza Car : अपने स्मार्टी लूक मे मार्केट मे पेश हुई Maruti की धाशु Car
जहालत तो देखिए
वायरल हो रहे वीडियो में शेख हसीना की एक समर्थक को छात्रों का झुंड घेर लेते हैं। उसपर हमला किया जाता है। महिला को वो लोग नीचे जमीन पर भी पटक देते हैं। जमीन से उठाकर उसके ऊपर गंदगी डालने लगते हैं। महिला अकेले इन गिद्धों से जूझती हुई दिखती है। जानकारी के मुताबिक ये महिला बांग्लादेश के संस्थापक मुजीबुर रहमान का घर तोड़े जाने का विरोध करने आई थीं। ढाका में छात्रों की हिंसक भीड़ ने हमला कर दिया।
क्यों भड़की हिंसा
बांग्लादेश में जैसे ही यह सूचना मिली कि बुधवार रात 9 बजे शेख हसीना संबोधन देने वाली है, उसी समय हसीना विरोधी खेमा भड़क गया। उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर बुलडोजर जुलूस निकाला गया। राजधानी के धानमंडी इलाके में शेख मुजीबुर रहमान के घर के सामने हजारों लोग इक्कठा हो गए। हसीना के संबोधन से पहले ही घर में घुसकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। बाद में आग लगा दी। भारत ने इस घटना की निंदा की है।
https://twitter.com/AdityaRajKaul/status/1887397843062690053?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1887397843062690053%7Ctwgr%5E5097539ee4b237e9778877ca42b680cb783b2475%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fenglish%2Fforyou%3Flaunch%3Dtruemode%3Dpwa